आतंक के सबसे बड़े सरगना बगदादी के मारे जाने के पीछे किसी इंसानी शख्स का नहीं बल्कि अमरेकी सेना के किलर डॉग K9 कोनान डॉग का हाथ है. अमेरिका समते दुनिया भर में किलर डॉग की चर्चा जोरों पर है. बगदादी के सल्तनत को तहस नहस करने वाले किलर डॉग कोनान के कारनामे की जानकारी खुद अमेरिकी ऱाष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर दी.