इंसाफ के लिए पीएमसी खाताधारकोंं ने आरबीआई के बाहर धरणा किया. RBI ने 3 हफ्तें में मामला सुलाझाने का वादा किया. उत्तराखंड के केदारनाथ के कपाट आज सुबह बंद कर दिए गए. साल के आखिरी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इमरान खान तमाम पत्रकारों पर बंदिशे लगा रहा है. अपनी कुर्सी खिसकते देख पाकिस्तान ने मीडिया पर बैन का फरमान जारी कर दिया है.