दीपावली (Deepawali 2019) के दो दिन के बाद भी दिल्ली (Delhi) की हवा में जहर ही देखने को मिल रहा है. आज यानी 29 अक्टूबर को 28 अक्टूबर की अपेक्षा ज्यादा खराबी पाई गई है. दिल्ली में सबसे ज्यादा हवा खराब बह रही है और सबसे ज्यादा राजधानी प्रदुषण (Pollution) का सामना कर रही है. बीते दिन दिल्ली में करीब 3 बजे दिन में 376 (Very Poor) AQI या Air Quality Index पाया गया जबकि 10 बजे रात में 278 (Poor) की स्थिति में AQI रिकार्ड किया गया.