मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य में एक ही चरण में 28 नवंबर में चुनाव होनी। वहीं चुनाव नतीजों का ऐलान 11 दिसंबर को छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान, तेलंगाना चुनाव के नतीजों के साथ आएंगे। 230 विधानसभा वाली मध्य प्रदेश में 2013 में भारतीय जनता पार्टी ने 165 सीटों के साथ सरकार बनाई थी। वहीं कांग्रेस को 58, बहुजन समाज पार्टी को 4 और अन्य को 3 सीटें मिली थी। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के बीच सीधा मुकाबला है।