प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अजमेर में चुनावी रैली के दौरान विपक्षी पार्टियों पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और विभिन्न मुद्दों को लेकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि वे वोट के नाम पर आपको तोड़ने का काम कर रहे हैं और हम जोड़ने का काम कर रहे हैं। बता दें कि राजस्थान में एक चरण में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं वहीं चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएगा। चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा की।