जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा इलाके के सुमलर के जंगलों में गुरुवार दोपहर से जारी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने इस अभियान में अब तक 2 आतंकवादियों को मार गिराया है. हालांकि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. फिलहाल मारे गए आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन से ताल्लुक रखते थे.