उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विवेक तिवारी हत्याकांड में उनकी पत्नी ने गोमती नगर थाने में नई एफआईआर दर्ज कराई है. इस बार एफआईआर में दोनों आरोपी पुलिस कांस्टेबलों को नामजद किया गया है. अभी तक यूपी पुलिस की एफआईआर में आरोपी को अज्ञात बताया गया था. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर विवेक तिवारी के परिवार से बात की है.