पीएम मोदी ने आज (रविवार) आजाद हिंद फौज की 75वीं स्थापना दिवस के मौके पर लालकिले पर झंडा फहराया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 75 साल पहले देश से बाहर बनी आजाद हिंद सरकार अखंड भारत की सरकार थी, अविभाजित भारत की सरकार थी. पीएम मोदी ने इशारों में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर तंज कसते हुए कहा था कि आजादी के बाद अगर पटेल और बोस का नेतृत्व मिलता तो आज देश की स्थितियां अलग होतीं.