देशभर के गंगा प्रेमी गंगा की निर्मलता, अविरलता के लिए लामबंद हुए. गंगा के लिए सशक्त कानून बनाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे प्रो. जीडी अग्रवाल (स्वामी सानंद) अब इस दुनिया में नहीं रहे. गंगपुत्र स्वामी सानंद का आज AIIMS में निधन हो गया. 22 जून से अनशन कर रहे स्वामी सानंद का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ. देशभर में गंगा के लिए सशक्त कानून बनाने की मांग कर रहे स्वामी सानंद ऋषिकेश के AIIMS में भर्ती थे. प्रोफेसर जीडी अग्रवाल 22 जून से अनशन पर थे. इस दौरान वे केवल शहद और पानी ही ले रहे थे.