विधानसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को छत्तीसगढ़ में जोर का झटका लगा है. पार्टी के विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके बीजेपी में शामिल हो गए हैं. प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं के सीडी कांड में फंसने के बाद कांग्रेस को यह बड़ा झटका लगा है. उइके ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री रमन सिंह की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. वे पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक है.