देश में Covid 19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 718 हुई, संक्रमण के मामले 23077 हुए

Webdunia 2020-04-24

Views 76

कर्नाटक में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वाले Corona virus संक्रमित निकले.
बेंगलुरु के पदारायणपुरा क्षेत्र में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने के आरोप में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किए गए लोगों में से 5 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद उन्हें जेल से अस्पताल भेज दिया गया है। उपमुख्यमंत्री डॉ. सीएन अश्वथ नारायण ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

2.पश्चिम बंगाल में RPF के 9 जवान कोरोना संक्रमित
आधिकारिक काम से पश्चिम बंगाल से दिल्ली गए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के 9 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये जवान एसईआर खड़गपुर मंडल के 28 सदस्यीय दस्ते का हिस्सा थे, जो 14 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी से असलहे और हथियार की खेप ले कर पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन से लौटा था।


3.कोरोना से दुनियाभर में 1,90,000 लोगों की मौत
वैश्विक महामारी कोविड-19 से दुनियाभर भर में जान गंवाने वाले लागों की संख्या शुक्रवार को 1,90,000 के पार हो गई। इसमें दो-तिहाई लोग यूरोप में मारे गए हैं। आधिकारिक स्रोतों से अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह सात बजकर 40 मिनट तक मिले आंकड़ों को जोड़ने के बाद ‘एएफपी’ द्वारा तैयार की गई टेली में यह जानकारी दी गई।

4.केजरीवाल बोले, 4 कोरोना मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी का परीक्षण, नतीजे उत्साहजनक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि Covid-19 के 4 मरीजों पर किए गए प्लाज्मा थेरेपी परीक्षण के प्रारंभिक नतीजे उत्साहजनक हैं। इससे लोगों को खतरनाक बीमारी से बचाने की उम्मीद बढ़ी है।

5.देश में Covid 19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 718 हुई, संक्रमण के मामले 23077 हुए
देश में शुक्रवार को कोविड-19 की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 718 हो गई और संक्रमण के मामलों की संख्या तक 23,077 पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 के 17,610 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है जबकि 4,748 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। 1 मरीज विदेश चला गया था।

6.गुजरात में 3 प्रशिक्षु सैनिक कोरोना वायरस से संक्रमित
गुजरात के वडोदरा में सैन्य स्टेशन में तीन प्रशिक्षु सैनिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में यह पहला मामला है जहां सशस्त्र बलों के सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस संक्रामक रोग से राज्य में 100 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं।

7.इंदौर में 84 मरीजों की Corona रिपोर्ट पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 1 हजार के पार, 55 लोगों की मौत
लॉकडाउन की तमाम कोशिशों और मेडिकल स्टाफ की दिनरात की मेहनत के बाद भी गुरुवार की रात शहर के लिए एक बुरी खबर लेकर आई। शहर में 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1 हजार 29 पर पहुंच गई है। गुरुवार को शहर में 2 और मौतों के बाद कुल संख्या 55 पर जा पहुंची।

8. महंगा पड़ा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का विरोध
कोरोना वायरस महामारी को काबू करने के प्रयास कर रही अमेरिका की एक सरकारी एजेंसी के प्रमुख के तौर पर सेवाएं दे चुके एक विशेषज्ञ को महंगा पड़ा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का विरोध... पद से हटाया... विशेषज्ञ का दावा, राष्ट्रपति ट्रंप किसी सबूत के बिना कोविड-19 के उपचार के रूप में इस दवा का प्रचार कर रहे हैं...

9. ट्रंप बोले, किम के स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें सही नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन खबरों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन बीमार हैं... ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि खबर गलत है, इस मामले में मुझे बस यही कहना है...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS