हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वीरभद्र सिंह और बाकी लोगों से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय यानि की ईडी ने नोटिस भेजा है। ईडी ने ये कार्रवाई वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ 10 करोड़ी की संपत्ति का स्त्रोत नहीं बताने के आरोप में सीबीआई के कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने के बाद की है।