अयोध्या विवाद पर आज (29 अक्टूबर) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. तीन महीने यानी जनवरी 2019 के तक के लिए सुनवाई टाल दी गई है. अयोध्या मामले पर अब बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने सुनवाई से पहले सोमवार को कहा कि अब हिंदुओं का सब्र टूट रहा है. मुझे भय है कि हिंदुओं का सब्र टूटा तो क्या होगा.