पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान के तरफ से जारी गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गए हैं जबकि तीन ग्रामीण घायल बताए जा रहे हैं। शहीद जवान की पहचान 78 बटालियन के सुरेश कुमार के तौर पर हुई है। भारत भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। समाचार लिखे जाने तक दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही थी।