इटावा जनपद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान कोतवाली पुलिस ने सीआरपीसी धारा 151 के तहत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्यवाही की। पुलिस की इस कार्यवाही से आरोपियों में हड़कंप मच गया।संहिता की धारा 151 संज्ञेय अपराधों का किया जाना रोकने के लिए गिरफ्तारी के प्रावधान करती है,इस धारा की उपधारा 1 में स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि यदि किसी पुलिस अधिकारी को किसी संज्ञेय अपराध किये जाने की परिकल्पना का पता है तो वह ऐसी परिकल्पना वाले व्यक्ति को बिना वारंट और बिना मजिस्ट्रेट के आदेश के गिरफ्तार कर सकता है।