इसे कहते हैं रोचक संयोग. रविवार को छठे चरण के मतदान के बीच दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से एक उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट कई मायनों में खास हो गई है. इस सीट से बीजेपी ने निवर्तमान सांसद और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) को मैदान में उतारा है. उनके सामने दिल्ली की तीन बार की सीएम और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित (Sheila Dixit) हैं. यानी इस लोकसभा सीट से देश की दो प्रमुख पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष आमने-सामने हैं. जीते भले ही कोई, लेकिन कह सकते हैं कि दांव पर अध्यक्षीय तो लग ही गई है...देखिए VIDEO