22 मई का सूर्य अस्त होने वाला और 23 मई को नया सूर्य उदय होगा. क्या नई सरकार का सूर्य उदय होगा या फिर एक शख्स नरेंद्र मोदी जो देश के प्रधानमंत्री है वो और ताकतवर शख्स के तौर पर उभरेंगे. लेकिन उससे पहले एक नई बहस छीड़ गई है और वह EVM को लेकर 22 विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि EVM के साथ गड़बड़ी हो रही है. आखिर विपक्ष इस तर्क को लेकर क्यों चल रहा है. देखिए VIDEO