जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में हिजबुल के मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। जवानों ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी सेना और पुलिस जवान के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि सेना और पुलिस को यह खुफिया जानकारी मिली थी कि हिजबुल का हंदवाड़ा मॉड्यूल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। और वहां किसी घर में छुपा हुआ है।