खबर विशेष में आज देखिए तीन अहम खबरें. गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पांच लोगों की मौत मिस्ट्री ने सबको हैरानी में डाल दिया है. पति-पत्नी संग महिला कर्मचारी ने 8वीं मंजिल से छलांग लगा दी. तो वहीं दो बच्चों की मौत भी हुई है. वहीं BHU में एक बार फिर बवाल जारी है. तो तीसरी खबर में देखिए सुल्तानपुर की पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है. जहां जेल के अंदर पुलिस की मार से युवक की मौत हो गई.