कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा के नई दिल्ली स्थित निवास पर बड़ी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है. बताया गया कि पांच लोग एक वाहन से प्रियंका के आवास में बेधड़क प्रवेश कर गए. वे पोर्च तक पहुंच गए. वाड्रा के कर्मचारियों द्वारा पूछे जाने पर सीआरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि कार को दिल्ली पुलिस ने अंदर जाने की अनुमति दी थी. इसके बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई. वाहन में सवार जो महिला थीं, उसका नाम शारदा त्यागी है. वाहन सीधे बेधड़क तरीके से प्रियंका गांधी के आवास में घुस गया.