प्याज की बेकाबू कीमतों पर केंद्र कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्याज का अभाव प्राकृतिक कारणों की वजह से हुई है. प्याज की कीमतों से लोगों को जो परेशानी हो रही है उससे सरकार संज्ञान है. गैर मौसमी बरसात अनेक क्षेत्रों में जो हुई उससे फसलों काफी बर्बाद हुई है. सरकार बढ़ी हुई प्याज की कीमत पर कार्य कर रही है.