छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में ITBP के जवानों के आपस में भिड़ने की बड़ी खबर सामने आई है. इस दौरान 6 जवानों की मौत हो गई. दरअसल, नारायणपुर कैंप में ITBP के जवान जब आपस में भिड़ गए तो गोलीबारी तक नौबत पहुंच गई. इंचार्ज के साथ जवान की छुट्टी को लेकर बढ़े विवाद में गोलीबारी तक मामला पहुंच गया.