प्याज की बढ़ती कीमतों पर मशहूर नृत्यागंना और राज्यसभा सांसद सोनल मान सिंह ने कहा कि 72 साल में कौन सी सरकार सफल हुई. दाल, टमाटर के दाम भी आसमान को छूए तब भी कौन सी सरकार सफर रही. ऐसे उतार चढ़ाव होते रहते है. हालांकि, सरकार अपना पूरी कोशिश कर रही है. वहीं कांग्रेस भी लगतार विरोध करती नजर आ रही है.