Kangana Ranaut lands in trouble for video released in support of sister Rangoli | वनइंडिया हिंदी

Views 989

Kangana Ranaut lands in trouble for video released in support of sister Rangoli. A complaint has been filed with police against Bollywood actor Kangana Ranaut for allegedly referring to members of a particular community as terrorist in a video released in support of her sister Rangoli Chandel an official said on Friday.

देश भर में लागू लॉकडाउन भी अभिनेत्री कंगना रनौत को विवादों से दूर नहीं रख पा रहा है। अपनी बहन रंगोली चंदेल के समर्थन में उतरी कंगना पर मुंबई में शिकायत दर्ज कराई गई है। कंगना पर आरोप है कि उन्होंने रंगोली की नफरत फैलाने की कोशिश का समर्थन किया है और इस दौरान उन्होंने एक समुदाय विशेष को निशाना बनाया है और अपनी शोहरत का इस्तेमाल धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने में किया है।

#RangoliChandel #KanganaRanaut #KanganaRanautFIR

Share This Video


Download

  
Report form