गुवाहाटी में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के कारण असम डिब्रूगढ़ में जिला एजीपी कार्यालय में असम छात्र संघ (एएएसयू) के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया. एएएसयू कार्यकर्ताओं एजीपी कार्यालय में धावा बोल दिया और कुर्सियों, फर्नीचर और यहां तक कि कंप्यूटर सेटों को तोड़ दिया. नागरिकता संशोधन विधेयक कल लोकसभा में और राज्यसभा में 11 दिसंबर (बुधवार) को पेश किया जाएगा.