छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आईटीबीपी (ITBP) के कैंप में बुधवार को जवानों के बीच आपसी नोकझोंक खूनी लड़ाई में बदल गई. इसमें अंधाधुध गोलियां चलीं जिसमें 6 जवानों की मौके पर मौत हो गई. इस घटना में दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए चॉपर की मदद से राजधानी रायपुर के अस्पताल में ले जाया गया है. दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मृत जवानों में दो हवलदार और 4 सिपाही शामिल हैं. अभी इनके नामों की पुष्टि नहीं हो पाई है. यह सभी जवान बाहरी राज्यों के हैं, जो यहां कैंप में तैनात किए गए थे. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.