कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडणेकर की आने वाली कॉमेडी और लव ट्राएंगल फिल्म पति, पत्नी और वो इस शुक्रवार रिलीज हो रही है. फिल्म से विवादित डायलॉग के हटने के बाद चिंटू त्यागी, वेदिका त्यागी और तपस्या के बीच की केमेस्ट्री, लव, हेट रिलेशनशिप और एक्सट्रा मैरिटेल अफेयर के बीच एक्टर्स कितना अपने फैंस को एंटरटेन कर पाते है या नहीं ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता लगेगा.