A health worker of the All India Institute for Medical Sciences (AIIMS) in Delhi, the country's capital, was agitated after being found corona positive, while doctors, staff and patients who are in contact with him are being quarantined. AIIMS administration has taken samples of 40 of its employees and sent them for investigation. 20 of which have been reported negative. At the same time, the report of other medical staff is awaited. Most of the quarantined employees belong to the gastrology department.
देश की राजधानी दिल्ली में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेस (AIIMS) का एक स्वास्थ्य कर्मचारी के कोरोना पाजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया,,,वहीं अब उसके संपर्क में आए डॉक्टर, कर्मचारियों और मरीजों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। एम्स प्रशासन ने अपने 40 कर्मचारियों के सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा है। जिसमें से 20 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं अन्य मेडिकल स्टाफ की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। क्वारंटाइन किए गए ज्यादातर कर्मचारी गैस्ट्रोलॉजी विभाग के हैं।
#Coronavirus #DelhiAIIMS