नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizsenship Amednment Act 2019) के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आज यानि कि बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. बीएसपी का विधायक दल आज राष्ट्रपति कोविंद से 10 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में मुलाकात की. बीएसपी नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में व इसको वापस लेने का आग्रह करने के उद्देश्य से राष्ट्रपति से मुलाकात की है. इसके पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सीएए का विरोध करते हुए केंद्र सरकार को चेतावनी दी थी.