पटना में एक कॉलेज की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के विरोध में शुक्रवार को पटना यूनिवर्सिटी की छात्राएं सड़क पर उतर आईं. भारी संख्या में छात्राओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्राओं की मांग है कि गैंगरेप के तीनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. फांसी से कम सजा मंजूरी नहीं होगी. सरकार बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.