भारतीय वायुसेना के जाबांजों ने हैदाराबाद में अपने कौशल और तैयारियों का दमखम दिखाया. हिंद के जवानों ने हवा में शानदार करतब दिखाए तो वहीं जमीन पर सेना के जवानों का हौसला देख भारतीयों को गर्व से भर देगा. एयरफोर्स एकडमी में दिखे सेना के दम की तस्वीरों ने देश के हर नौजवानों के अंदर हौसला भर दिया है. भारतीय वायुसेना अपने इस दमखम से पड़ोसी मुल्कों पाकिस्तान और चीन को कड़ी चुनौती दे रही है.