अर्नब गोस्वामी द्वारा पालघर मामले में डिबेट के दौरान सोनिया गांधी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों ने पूरे देश में अर्नब के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद अर्नब ने आरोप लगाए थे कि कांग्रेस के गुंड़ों ने उनके ऊपर हमला किया है। वहीं अर्नब ने एक और वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैं 24 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मैं आपके प्यार और विश्वास के कारण पत्रकारिता में रहूंगा। मैं भारत के सर्वोच्च न्यायालय का आभारी हूं, जिन्होंने मेरे अधिकारों का समर्थन किया है। सुप्रीम कोर्ट ने मेरे अधिकारों का, जो मैं पालन कर रहा हूं उसका समर्थन किया है। इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।