पूरे उत्तर भारत में ठंड के प्रहार से लोग हलकान है. रिकॉर्डतोड़ ठंड के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. दिसंबर में 2 डिग्री की ठंड ने लोगों को मैदान में ही पहाड़ो की ठंड का एहसास करा दिया है. पहाड़ो पर जमकर बर्फबारी हो रही है, तो मैदानी इलाकों में शीतलहर के कहर और कोहरे की मार से लोगों को दिन में भी उजाले का सहारा लेना पड़ रहा है. दिल्ली से यूपी तक ठंड की मार और उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी से लोग अपने घरो में दुबके रहने को मजबूर हो गए है.