उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले (Fatehpur District) में 14 दिसंबर को कथित रूप से दुष्कर्म (Rape) के बाद जिंदा जलाई गई पीड़िता की कानपुर (Kanpur) के अस्पताल में गुरुवार को मौत हो गई. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रामचंद्रन गंगा घाट के मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार आनन-फानन में करवा दिया. गुरुवार सुबह कानपुर की हैलट अस्पताल में फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में जिंदा जलाई गई लड़की की मौत के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उसका शव गांव न ले जाकर एंबुलेंस से सीधे रामचंद्रन गंगा घाट के मुक्तिधाम ले गए और वहां तुरंत दाहसंस्कार करवा दिया.