दिल्ली में आज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी के समर्थन में जमकर हंगामा किया. यूपी भवन के बाहर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन देख पुलिस ने कुछ को हिरासत में ले लिया. शनिवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया था. प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी पुलिस ने उनका गला दबाने की कोशिश और उन्हें धक्का दिया. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता अब प्रियंका गांधी के समर्थन में नारेबाजी और प्रदर्शन करते नजर आए. प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भी लाठीबल का प्रयोग किया. बड़ी तादाद में पुलिसबलों की तैनाती की गई थी.