नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हिंसा देखी गई थी. प्रदर्शनकारियों के हिंसात्मक प्रदर्शन मामले में पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई. उन पर दंगा भड़काने का आरोप लगाया गया है. इसी तरह विधायक मतीन अहमद बिना परमिशन एक बाइक रैली निकाल रहे थे. अचानक उन्होंने भड़काऊ नारेबाजी शुरू कर दी. नागरिकता एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सीलमपुर में हिंसा भड़क उठी थी. आक्रोशित भीड़ ने सीलमपुर थाने के पुलिस बूथ और वहां रखी बाइक को आग लगा दी थी.