शाहीन बाग प्रदर्शन पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने हमला करते हुए कहा है कि प्रदर्शन में अफजल गुरु के समर्थन में नारेबाजी हुई है. CAA के नाम पर खिलाफत आंदोलन चलाया जा रहा है. ये 200 फीसदी साजिश है. केजरीवाल तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. मस्जिद इनका वोट बैंक है, मंदिर नहीं.
#BJPGirirajSinghStatement #ShaheenBaghProtest #AfzalGuru