पूरे उत्तर भारत में सर्दी ने अपना सितम बरपाना शुरू कर दिया है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में पड़ रही जबरदस्त बर्फ ने दिल्ली में ठंड का तापमान गिरा दिया है. अगले कुछ दिनों दिल्ली में जमाने वाली ठंड पड़ने के आसार बताए गए है. दिल्ली एनसीआर समेत आधा हिंदुस्तान कड़ाके की ठंड के चपेट में है. कंपकंपाने वाली इस सर्दी से जहां दिल्ली के लोग परेशान है, तो वहीं पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने लोगों की जिंदगी की रफ्तार पर रोक लगा दी है.