दिल्ली से सटे गाजियाबाद में खुले इलाके में घूम रहे कुत्तों के आतंक से लोग परेशान है. अस्पतालों में रैबीज के इंजेक्शन खत्म होने से हड़कंप मचा हुआ है. जिला अस्पताल में रैबीज के इंजेक्शन खत्म होने से मरीजों को काफी दिक्कतें हो रही है. दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भी रैबीज के इंजेक्शन खत्म होने का मामला सामने आया है.
#Ghaziabad #RabiesInjection #DogBiteInfection