दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार से 15वें ऑटो एक्सपो की शुरुआत हो रही है. देश दुनिया की तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां ऑटो शो में शामिल होने पहुंची है. बुधवार और गुरुवार 104 ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने उत्पादों को लॉन्च करेगी. ऑटो एक्सपो पर कोरोना वायरस की मार का असर भी देखा जा सकता है. सुरक्षाकर्मियों को मास्क लगाने के लिए कहा गया है.
#IndiaAutoExpo2020 #ElectricCars #TataSUVsLaunched