मोदी सरकार Out Of Box Thinking के लिए जानी जाती है. बजट से पहले सदन में आर्थिक सर्वे पेश किया गया जिसमें ग्लोबल ग्रोथ में कमजोरी से भारत के प्रभावित होने की बात कही गई. 2019-20 की पहली छमाही में निर्यात की तुलना में आयात में कमी आई है. हालांकि, भारत की भुगतान संतुलन स्थिति में सुधार हुआ.
#Budget2020 #NirmalaSitharaman #EconomicSurvey