केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट में आयकर की दरों में बड़े बदलाव का ऐलान किया. इस बार के बजट में मिडिल क्लास समेत लगभग हर वर्ग को राहत दी गई है जिसमें दो ऑप्शन भी दिए गए. हालांकि, नए टैक्स स्लैब के साथ कुछ शर्ते भी लागू भी है.
#Budget2020 #NewIncomeTaxSlab #NirmalaSitharaman