सोमवार को संसद की कार्यवाही शुरू होते ही आरक्षण (Reservation) के मसले पर सियासत (Politics) शुरू हो गई. संसद के बाहर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार (Modi 2.0 Sarkar) पर हमला बोलते हुए उसे आऱक्षण विरोधी करार दिया तो लोकसभा में भी इस मसले पर संग्राम मचा हुआ है. सरकार की सहयोगी एलजेपी, जेडीयू और अपना दल ने सरकार से इस पर कानून बनाकर मामले का हल करने की मांग की है. सरकार ने कहा कि वह इसपर कुछ देर में दोनों सदनों में जवाब देगी. हंगामा बढ़ता देख लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है.
#Reservation #Loksabha #RajnathSingh, #PariamentAdjourned