शरजील इमाम केस की जांच में अहम खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, शरजील इमाम के संबंध PFI के 9 लोगों से थे. साथ ही शरजील को विदेश से फंडिंग का मामला भी सामने आया है जिसके बाद पुलिस अब शरजील के बैंक अकाउंट की जांच करना शुरु करेगी. देश को दो हिस्सों में बांटने वाले बयान के बाद शरजील को गिरफ्तार किया गया.
#SharjeelImam #PFIConnection #TerrorFunding