गुजरात के कच्छ की भुज तहसील में शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. भुज के एक गर्ल्स इंस्टीट्यूटके संचालकों ने 68 छात्राओं के कपड़े उतरवाए. राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच टीम गठित कर दी है.
#BhujHostel #GirlsStudentsStripCase #NationalWomenCommission