पुलवामा हमले को लेकर राहुल गांधी और उदित राज के विवादित बयान पर मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने वार किया है. नकवी ने कहा कि कांग्रेस पहले भी सबूत मांगती आई है. बालाकोट स्ट्राइक पर भी कांग्रेस ने सबूत मांगे थे. राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति क्यों.
#MukhtarAbbasNaqvi #PulwamaAttack #UditRajStatement