धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने की मांग आम आदमी पार्टी कर रही है जिसके लिए आज आप रायपुर में धरना करेगी. आप सभी जिला मुख्यालय में धरना देगी. धान खरीदी की आखिरी तारीख 20 फरवरी तय की गई है जो पहले 15 फरवरी तक थी.
#AAPProtest #RaipurDistrictHQ #CMBhupeshBaghel