बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बढ़ते अपराध को लेकर एसपी अवकाश कुमार की जमकर क्लास लगाई. केंद्रीय मंत्री आज सुबह फुलवरिया में मृतक प्रिंस कुमार और मृतक रविंद्र राय के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे. लोगों की शिकायत पर गिरिराज सिंह ने एसपी अवकास कुमार को फोन लगा लगाया और जमकर फटकारा. गिरिराज सिंह ने कहा कि लगातार बेगूसराय (Begusarai) में घटना हो रही है और आप मृतक के परिजनों को ही गिरफ्तार कर रहे हैं. इतना ही नहीं गिरिराज सिंह ने आपे से बाहर होते हुए कहा कि पुलिस ही अब जज बन गई है और यह दारू को लेकर रोज हत्या हो रही है, लेकिन आप अपराधियों को बचाने में लगे हैं.
#GirirajSingh #ViralvideGirirajsingh #Begusarai