कोरेगांव हिंसा मामले में शिवसेना और NCP आमने- सामने आ गई है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भीमा कोरेगांव हिंसा पर आज मीडिया से बात करेंगे. वहीं बीते दिन इस मामले पर शरद पवार ने एनसीपी के मंत्रियों के साथ अहम बैठक भी बुलाई थी. शिवसेना के रवैये से पवार नाखुश दिखाई दे रहे है.
#BhimaKoregaonViolence #NCPSharadPawar #ShivSena