बिलासपुर की लाइफलाइन कही जाने वाली अरपा नदी को लेकर एक बार फिर राजनीति शुरु हो गई. कांग्रेस और बीजेपी अब अरपा के महोत्सव को लेकर आमने- सामने है. इन सब के बीच अरपा का अस्तित्व लगातार खतरे में है. अब सामाजिक कार्यकर्ता भी खुलकर नेताओं की अरपा को लेकर मंशाओं पर सवाल खड़े कर रहे है.
#ArpaRiver #BJPCongressWar #Bilaspur